मोदीनगर। भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गांव डबाना निवासी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चैधरी ने शिव मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश व अन्य गुरुओं का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुये आशीर्वाद प्राप्त किया। शिव मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि भारतीय सभ्यता में गुरु का विशेष महत्व होता है। गुरु ही अपने शिष्यों को सही गलत का अंतर समझता हैं ओर उन्हें सदैव सही और धर्म के मार्ग पर चलना सिखाता है । इसीलिए गुरुओं के सम्मान में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मास्टर हरपाल मास्टर, अनिल कुमार, अमर शर्मा, ग्राम प्रधान अजय कुमार, संजय चैधरी, देवेंद्र चैधरी आदि उपस्थित रहें।