Modinagar । कड़कड़ती ठंड के चलते एहसास संस्था द्वारा एक सरकारी स्कूल के बच्चों को ऊनी स्वेटर, गर्म टोपे, गर्म जुराबों व बैगों का वितरण किया गया। इस मौके पर एक वर्कशाप का आयोजन कर बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने बताया कि लगभग 150 बच्चों को ऊनी सामान भेंट किया गया। इस मौैके पर संस्था सचिव जतिन्दर कौर, रूचि विज, चरनजीत कौर, रितु अरोङा, प्रतिभा गांधी, नैना चैहान, रजनी शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणां, अध्यापिका कविता सिंह, हेमंत, संध्या आदि का योगदान रहा।