Modinagar : भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान भाजपा नेता विनोद जाटव द्वारा गर्म कपड़ो का वितरण किया गया इस दौरान काफी संख्या में लोगो ने गर्म कपड़ें प्राप्त कर विनोद जी का धन्यवाद प्रकट किया, साथ ही खाने का वितरण भी किया गया लोगो की भीड़ देख कर विनोद जाटव काफी प्रसन्न दिखाए दिए और उन्होंने बाकि लोगो से भी यही आशा व्यक्त की की हर व्यक्ति इस ठण्ड के मौसम में जरुरतमंदो की मदद करे ताकि किसी को भी इस भीषण ठण्ड में बिना कड़े या भोजन के रात न गुजारनी पड़े और और उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह लोगो की मदद करने का वादा किया