कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने डाॅकटरों से मांग की है कि मोदीनगर क्षेत्र में बड़ी- बड़ी फैक्ट्रियों के बंद होने से, नोट बंदी, आदि समस्याओं से क्षेत्र की हालत बद से बदतर होती जा रही है जिससे गरीब आदमी को इलाज कराने के लिए अनेकों परेशानी उठानी पड़ती है उन्होंने कहा कि ओ पी डी की फीस एवं कमरों की दरें भी बहुत अधिक है, क्षेत्र की परिस्थिति को देखते हुए डाक्टरों को अपनी फीस व नर्सिंग होमों के कमरों की दरें कम की जानी चाहिए ।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी , किसान, मजदूर, असंगठित मजदूर, युवा वर्ग, दलित वर्ग, व्यापारी वर्ग एवं हर उस व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके हर सुख में शहर कांग्रेस कमेटी साथ है । किसान गत चार महिने दिल्ली बार्डर पर तीन कृषि कानूनों को सरकार से वापस कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं । लेकिन लोक तंत्र में सरकार सुनने को तैयार नहीं है बल्कि सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है ।
फैक्ट्रियों में आठ घंटे की जगह बारेह घंटे मजदूर से कार्य लिया जा रहा है ओवर टाइम तो छोड़िए मजदूरी भी कम दी जा रही है । शहर में खोखा पटरी, ठेली वालों ,हमारे छोटे व्यापारियों को नगर पालिका परिषद द्वारा आज तक स्थाई जगह नहीं दी गयी है । जब से नगर पालिका परिषद बनी है आज तक पालिका शहर में पार्किंग नहीं बना पायी है । वाहन चालक को अपने वाहन खड़े करने के लिए भटकना पड़ता है और व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ता हैं ।
AROND US
AROUND THE WORLD
Disha Bhoomi News
Ghaziabad News
Meerut
Modinagar
UP News
Uttar Pradesh News