Modinagar । फरीदनगर निवासी वकील पुत्र पुत्र इदरीश उर्फ मुन्ना ने एसएसपी गाजियाबाद से मिलकर गत वर्ष जनवरी माह में फरीदनगर में की गई उसके पिता की हत्या के मामले में लिप्त अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। पीडित ने थाना भोजपुर पुलिस पर अपराधियों से साठगंाठ कर उनके खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है।
पीडित ने एसएसपी को बताया कि गत वर्ष एक जनवरी को उसके पिता इरदीस उर्फ मुन्ना पर अनवर, यूसूफ, जनुलबशर व इकलाब, अज्जू, शहीद निवासीगण फरीदनगर ने जानलेवा हमला किया था। जिस हमले में प्रार्थी को गम्भीर चोटें आई थीं और उसके पिता की इस हमले में मौत हो गयी थी। पीडित के मुताबिक मुकदमा कायम होने के बाद नामित अभियुक्तगणों में से केवल दो अभियुक्तों अज्जू व शहीद को गिरफ्तार किया गया था, और बाकी अभियुक्तगण अनवर, यूसुफ, जैनुलबशर व इकबाल जो फरीदनगर के है, उनको अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया जो खुलेआम घूम कर प्रार्थी को जान की धमकी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *