Modinagar । मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों के मध्य एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय जिम्मेदार वोटर ही जिम्मेदार सरकार चुन सकता है रहा।
मोदी कालेज में आयोजित इस विषय के पक्ष एवं विपक्ष में छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार एवं विषयक के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी छात्रों को स्वीप योजना के अंतर्गत सभी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विद्यालय के छात्रों को प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक महानंद सिंह ने सभी छात्रों को राष्ट्र के विकास में सहयोग देने हेतु प्रेरित करते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान में सहभागिता कराने हेतु सभी छात्रों को संकल्प दिलवाया। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष मे विद्यालय की कक्षा 11 के कबीर त्यागी प्रथम, अपूर्व शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि विपक्ष में कक्षा 11 के ही निशान्त शर्मा प्रथम व अपन यादव द्वित्तीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरके सिंह, दिनेश बालियान, वाईसी शर्मा, शरद वाजपेयी, अनिल कुमार,संजीव चैधरी, सोमवीर,राजीव सिंह, गौरव त्यागी,अजय कुमार, रेखा आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।