Modinagar : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार मुफ्त मिलने वाली ड्रेस का वितरण नहीं किया जाएगा। ड्रेस की राशि सीधे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है। मगर ब्लाक क्षेत्र में हालात ये हैं कि किसी विद्यार्थी को राशि मिल गई है और किसी को नहीं मिली। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत विद्यार्थियों का डेटा फीड करने का अधूरा काम और अभिभावकों या विद्यार्थियों के खाते आधार से लिंक न होना बड़ा कारण है।
खण्ड शिक्षाधिकारी का कहना है कि ब्लाक क्षेत्र में विद्यार्थियों के खाते में ड्रेस की राशि भेजी जानी है। खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया के तहत छह नवंबर को चयनित विद्यार्थियों के खाते में राशि भेजी गई थी। अभी द्वितीय चरण का काम चल रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों की खाता व आधार संबंधी डिटेल डीबीटी के तहत फीड कर ली गई है। इनको एक हफ्ते में राशि मिलने की उम्मीद है। तीसरे चरण के लिए विद्यार्थी ऐसे बचे हैं, जिनके खाते या अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं। कई के खाते लंबे समय से उपयोग न किए जाने से निष्क्रिय पड़े हैं। उनके खातों में राशि नहीं आई है। इनकी सीडिंग की प्रक्रिया कराने के लिए निर्देश दिए मिले है।