Modinagar । दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर दंपित को घायल कर दिया। इतना ही नहीं तोड़फोड कर घर का सामान तोड दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव अतरौली निवासी किसान पवन कुमार परिवार अपनी पत्नी कविता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते है। रविवार रात को वह अपने घरे बाहर खडे हुए थे। इसी बीच गांव के ही कुछ युवक शराब पीकर आ गए और गाली गलौच करने लगे। पवन ने युवकों को गाली देने से मना किया तो वह आग बबुला हो गए। इसके बाद युवकों ने घर में घुसकर पवन व उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और घर में जमकर तोड़फोड भी की। भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि तहरीर के आधार पर संत कुमार, अनिल, रविंद्र, मोहित व पंकज निवासी गांव अतरौली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
