Modinagar । मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में बुधवार को हवन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मोदीनगर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, मेरठ दक्षिण विधायक डॉ0 सोमेंद्र तोमर, मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के जीएम शीशपाल सिंह, मुख्य अभियंता नरेंद्र कुशवाहा, मुख्य गन्ना प्रबंधक मुख्य, लेखाकार परितोष त्यागी, गन्ना समिति चेयरमैन व डीसीओ, गन्ना समिति सचिव आदि अधिकारियों व किसानों ने हवन में भाग लिया। हवन के बाद जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने चेन पर गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोदीनगर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि गन्नें की मिल का शुरू होना किसान भाइयों के लिए एक दिपावाली के त्योहार की तरह है। विधायक ने मिल प्रबंधन से किसानों को प्राथमिकता के आधार पर गन्ना मूल्य का भुगतान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष सांगवान, साधना शर्मा व किसानों मंे हरपाल सिंह व बृजेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।