Modinagar । अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर मंगलवार को स्टाम्प विक्रेता संघ ने मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पुलिस पक्षीय कार्रवाई कर रही है। संघ की और से एक ज्ञापन थाना प्रभारी को भी सौंपा गया।
बता दे कि शनिवार शाम को अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता के बीच मारपीट हो गई थी। इस संघर्ष में एक वकील को गंभीर चोट लग गई। अधिवक्ताओं की और से स्टाम्प विक्रेता सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। स्टाम्प विक्रेता की और से भी वकीलों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। सोमवार से अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता संघ अपनी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे है। मंगलवार को स्टाम्प विक्रेता संघ से जुडे लोग एकत्र होकर मोदीनगर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होने थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। स्टाम्प विक्रेता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो रजिस्ट्रार कार्यालय बंद करा देगे। इस मौके पर रामपाल त्यागी, राजकुमार, बिजेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, नरेन्द्र कुमार, पवन, कार्तिक सहित अनेक लोग मौजूद थे।