Modinagar । शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में मोदीनगर में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मोदीनगर विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में ट्रैनर डाॅ0 हफीजुर्रहमान, आन्नद शुक्ला, शिवकांत मिश्रा, संजीव मिश्रा व आसकर आलम द्वारा सभी शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्षों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, न्याय पंचायत अध्यक्षों व ग्राम पंचायत अध्यक्षों को बूथ कमेटी, मौहल्ल कमेटी, वार्ड कमेंटी, गांव-गांव तक संगठन का निर्माण, सोशल मीडिया पर कैसे मजबूत बने जैसे विषयांे पर सभी पदाधिकरियों का प्रशिक्षित किया तथा सभी विषयों कर जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व मेरठ मण्डल प्रभारी विदित चैधरी ने प्रशिक्षिण शिविर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं जैसे 40 प्रतिशत टिकटों में हिस्सेदारी, छात्राओं स्मार्टफोन और स्कूटी, किसानों का पूरा कर्जा माफ, 2500 में गेहू, धान 400 रूपये गन्ने का मूल्य, बिजली बिल सबका हाॅफ व 20 लाख सरकारी रोजगार की प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से बताया और कहा की उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विदित चैधरी, जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, डाॅ0 हफीजुर्रहमान,आन्नद शुक्ला, शिवकांत मिश्रा, संजीव मिश्रा व आसकर आलम का जोगेश नेहरा राष्ट्रीय सचिव किसान विभाग, महिला अध्यक्ष डाॅ0 मुंजुला शर्मा, सुनिल शर्मा, मुनीश शर्मा, डाॅ0 जेपी सिंह, गुलबीर भारद्वाज,रोहित सिंह, आकाश वर्मा द्वारा सभी पदाधिकरियों का स्वगत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से सुरेश शर्मा, जोगेश नेहरा, दिनेश कुमार, पंकज सोई, रजत राणा, राकेश गर्ग, रवि सिंह, हरविन्द्र भुटानी, शारदा सैन, निर्मल पाॅल, गुलबीर भारद्वाज, इन्द्रा शर्मा, ममता शर्मा, अभय शर्मा, सलमान नकवी, पवन कोरी, मुकुल शर्मा,नईम खान, दीपक प्रजापति, मनोज राठी, सुनील वत्स, संदीप शर्मा, प्रेम कुमार सिंह, युसूफ खान, अनिल सैनी, सन्नी कुमार, राजन कुमार, मुकेश त्यागी, मुक्कबील अब्बास, प्रवीन शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, आकाश वर्मा, सुदेश वाल्मीकि, फिरोज खान, डाॅ0 महराज, नईम खान, अयूब खान, विनोद कुंवर बाबर, अरूण शर्मा, गोपाल शर्मा, आमीर हसन, डाॅ0 महराज खान, सुमन चैधरी, ममता सैनी, रेखा शर्मा, मुन्नी, आरीफ हसन, राकेश पाल सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।