मोदीनगर। कड़ाके की ठंड में बीमारियों ने भी शिकंजा कस दिया है। हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति बुखार की चपेट में है। ठंड के चपेट में आकर लोग सर्दी,खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया, बीपी, निमोनिया, डायरिया जैसी बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।
पिछले दो सप्ताह से मौसम में काफी उतारचढ़ाव हो रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के घरों का कोई न कोई व्यक्ति सर्दी, जुकाम, बदन दर्द और बुखार से पीड़ित चल रहा है। छोटे बच्चों पर कोल्ड डायरिया का असर पड़ने लगा है। पीएचसी पर ओपीडी में गुरुवार को मरीज इलाज के लिए भारी संख्या में पुहचें। जिनमें से अधिकतर ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित थे। पीएचसी के डाॅ0 करन सिंह ने बताया मौसम में बदलाव का भी लोगों के स्वास्थ्य पर खासा असर पड़ रहा है। उम्र दराज लोग हृदय रोग से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के बीच स्वस्थ्य रहने और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि बाहर निकलने के पहले लोग मास्क का उपयोग करे। भीड़भाड़ से बचे और दो गज की दूरी का पालन करें। बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अशोक गुप्ताकहते हैं कि ठंड में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य दिनों की अपेक्षा कम हो जाती है, जिससे जरा सी भी चूक होने पर बच्चे बीमार हो जाते हैं। हल्का बुखार होने पर पैरासिटामाल और उल्टी, दस्त की शिकायत पर ओआरएस का घोल दें। फायदा न हो तो बिना देर किए डाक्टर की सलाह लें।