Modinagar । आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के क्रम में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के 18 यूपी जेडी टुप एनसीसी के कैडिट द्वारा बुद्धवार को भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय विभाग द्वारा स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए मिशन की सफलता हेतु सभी लोगों को इस अभियान मे जोड़ने के क्रम में कॉलेज केएनसी सी कैडेट्स बैनर, पोस्टर, स्लोगनस के माध्यम लोगों को जागरूक करते हुए कॉलेज से बस स्टैंड पहुचे तथा वहाँ वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
विदित हो डीजी एनसीसी के आदेशों के अनुक्रम में स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक इमारतों एवं महानायकों की प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कराने के निर्देशो के अनुक्रम में 35 यूपी वाहिनी के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज केएनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने रैली का नेतृत्व करते हुए सभी कैडेट्स व आम लोगों को स्वच्छ भारत, सुरक्षित भारत के इस मिशन को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आरके सिंह, राजीव जांगिड़, राजीव सिंह, गौरव त्यागी, संजीव चैधरी, हवलदार मोहम्मद इकबाल,एनसीसी कैडेट्स वंश तोमर, जसविंदर, विशांक, लक्ष्य सेन आदि मौजूद रहें।