Modinagar । शासन के निर्देश पर सिचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा मेरठ खंड गंगा नहर मेरठ द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजवाहों, अल्पिकाओं की सिल्ट निकलवाई जा रही है।
विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच ने बुधवार को इसके तहत गांव खिंदौड़ा व नगर पंचायत पतला के राजवाहों, अल्पिकाओं की सिल्ट निकालने के कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजबाहों की सफाई होनी बहुत जरूरी है, जिसकी वजह से टेल तक किसानों को पानी उपलब्ध होगा और खेती अच्छी होगी।
