Modinagar । शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती स्वः इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर श्रद्वासुमन अर्पित
शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि व भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय कपड़ा मिल, मेरठ रोड़ स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर व सीकरी रोड़ स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर श्रद्वासुमन अर्पित कियें। आशीष शर्मा ने उनके द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता के समय कई रियासतों में बँटे भारत को अपनी प्रखर समझ और अद्वितीय कूटनीति से एक सूत्र में पिरोने वाले प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व विश्व पटल पर भारत को एक सशक्त देश के रूप में प्रतिष्ठित करने वाली स्वः इंदिरा गाँधी, हमें इन दोनों के आदर्शों पर चलते हुए देश की सेवा में अपने आप को सदैव अर्पित रखना चाहिए। इस अवसर श्रद्वासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से इंटक प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश गर्ग, नंदकिशोर शर्मा, ममता शर्मा, निर्मल पाल, अंकित चैधरी, सत्यवीर त्यागी, रोहित सिंह, आकाश वर्मा, सुरेश शर्मा, एसवी सिंह, रमेश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, मोहन लाल शर्मा सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *