आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शिवपाल यादवजी का जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के कार्यकताा साथियो द्वारा मोदीनगर तहसील के सामने केक काटकर व विशाल भडारे का आयोजन कर जन्मदिन को मनाया गया जिसकी अध्यक्षता चौ0 प्रताप सिहं जिलाध्यक्ष प्रसपा द्वारा की गयी जिसमें वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणी यादवजी व राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहर सिंह यादव जी व लोकसभा प्रभारी रहे सेवाराम कसाना जी ने अतिथि के रूप में शिरकत की अतिथियो द्वारा समबोधित करते हुए कहाॅ कि चौ0 चरण सिहं जी व मा0 मुलायम सिंह यादव जी के बाद किसापो के हमदर्द है तो वह परम आदरणीय शिवपाल सिंह यादव है जिन्होनें किसानों का आवाज को बुलन्द किया व सरकार की जनविरोधीयो नितियों का पुरजोर विरोध किया व पिछले मोदीनगर तहसी पर आकर किसानों को समर्थन दिया व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा समाजवादी नेता स्व0 राजनायाण जी व डा0 राममनोहर लोहिया व मा0 मुलायम सिंह यादव जी के सिद्धान्तो को लेकर पार्टी का गठन किया और गठन के उपरान्त पार्टी द्वारा गाॅव गरीब व छात्र, महिलाओं व अल्पसंखयो का लडाई लडे़न का कार्य निरन्तर कर रहे है। जन्मदिवश कार्यक्रम मे मोदीनगर विधान सभा के विभिन्न गाॅव के किसानो व नौजावन साथीयों ने हिस्सा लिया व प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुक्ष्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन यादव, प्रमुख महासचिव विनोद धामिया , दीपक त्यागी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी , जिला महासचिव बु़द्व प्रकाश त्यागी जी , जिला महासचिव दीपक नहरा , जिला प्रवक्ता दीपक शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर हरिराज नागर नगरध्क्ष दिगिविजय कश्यप भोजपुर ब्लाकध्यक्ष, जिला सचिव डा0 अरूण सिंह जिला सविच अमित गहलौत ,आदि लोगों  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *