Modinagar : दिल्ली मेरठ मार्ग पर काजमपुर कट के पास खड़ी बडी क्रेन से रविवार रात एकबजे के आसपास कार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए ओर चालक की मौत हो गई। के्रन बीच सड़क पर लापरवाही से खड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला मेरठ के थाना मवाना के जयसिंहपुर निवासी सुधीर लांबा पुत्र राजपाल लांबा गांव सीकरीकलां स्थित देव विहार कॉलोनी में रहते थे। वह एक निजी कम्पनी में काम करते थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर काजमपुर गेट के पास एनसीआरटीसी द्वारा रैपिड ट्रेन के पीलर के निर्माण कार्य के लिए एक बड़ी क्रेन को सड़क पर खड़ा कर रखा था। रात को कोहरा होने के कारण क्रेन से कार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक को किसी तरह कार से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सुधीर लांबा को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पुत्र प्रज्ञान लांबा का आरोप है कि क्रेन को सड़क पर लापरवाही से खड़ा कर रखा था और इंडीकेटर भी नहीं जलाए गए थे। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर महादेव लिफ्टैक कम्पनी के हैवी क्रेन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *