17 वर्षिय अर्जुन पुत्र स्व संजीव निवासी सुचितापुरी घर से लापता हो गया बताते चले मोदीनगर के सुचितापुरी में 17 वर्षीय एक छात्र अर्जुन घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका मामला मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थिति सुचितापुरी का है जहां एक छात्र अर्जुन वीरवार की दोपहर अपने घर से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की कई जगह तलाश की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों के मुताबिक 3 दिन पहले अर्जुन के पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसका अर्जुन के दिमाग पर गंभीर असर पड़ा जिसके चलते संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चला गया। इस बात की सूचना परिजनों द्वारा गोविंदपुरी पुलिस को सूचना दी। गोविंदपुरी चौकी अनिल सिंह ने परिजनों को जल्द ढूंढ कर देने का आश्वासन परिजनों को दिया।