Modinagar । ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने एक नई पहल की शुरुआत की है। अक्सर जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं का समाधान करने की बजाये उनसे किनारा करते है, किंतु ब्लाक प्रमुख ने इसके विपरीत गांव सारा में चोपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका पूरा करने का आश्वासन दिया।
ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने कहा कि वह इसी प्रकार गांव गांव में चोपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रुबरु होंगी और उनके समाधान का भरसक प्रयास करेंगी। उनका कहना है कि कई बार बहुत से लोग अधिकतर जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन व किशोरियां अपनी परेशानियां और समस्याओं व जरूरतों को जनप्रतिनिधि तक नहीं पहुंचा पाते है। इसीलिए उन्होंने ऐसे चोपालों के द्वारा उन सभी से सीधे जनसंवाद करने की पहल की है। इसी पहल के तहत सारा गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के साथ ब्लॉक प्रमुख का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने उनकी इस पहल की भरसक सराहना की। इस मौके पर संजय प्रधान सारा, ब्रजमोहन प्रधान, हरिमोहन त्यागी, प्रवेश त्यागी, सुबोध शर्मा, मथन शर्मा, बालेश्वर त्यागी, चांद त्यागी, सुंदर जाटव, शिवम सैंन, दौलत राम जांगिड़, दीपक सैंन आदि उपस्थित रहें।
