मोदीनगर। ब्लाक भोजपुर में किसान भाईयों को मीनि किट का वितरण किया गया। इस किट में किसानों के प्रयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के बीच उपलब्ध है।
ब्लाक भोजपुर में किसानों के हितार्थ ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार में कार्यालय पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों को मीनि किट का वितरण किया गया। सुचेता सिंह ने कहा कि इस किट के माध्यम से किसान भाईयों को राहत मिलेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लाभार्थ वह हमेशा अग्रीणी रहेगी ओर अपने दायित्वों का निर्वाह जिम्मेदारी से करेंगी। इस दौरान किसानों ने उन्हें प्रमुख बनने की बधाई दी। सुचेता सिंह के साथ उनके पति व भाजपा के जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष आशीष चैधरी भी मौूजद रहें।