Modinagar विधानसभा के अंतर्गत भाजपा नेता चौधरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम मुरादाबाद ग्राम चुड़ियाला ग्राम डिलना ग्राम प्रथम गढ़ मैं दुख की घड़ी में अपनों के बीच में शामिल होकर अपनी संवेदना प्रकट की तथा ग्राम सैदपुर तथा मोदीनगर सुचेता पुरी में अपने लोगों के बीच में शामिल होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया और आगाह आगामी 25 दिसंबर को आने वाली जन विश्वास यात्रा में ज्यादा ज्यादा लोगों को लेकर शामिल होने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरादाबाद निवासी अंकित बैंसला, चुड़ियाला निवासी डॉ अरुण बैसला ,गौरव बैसला, डॉ विनोद बैसला ,मदन ठेकेदार ,विश्व चौधरी, नमित अग्रवाल, विपुल अग्रवाल ,अभय सिंह, अक्षत वर्मा ,सैदपुर निवासी चौधरी ओमवीर सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए