Modinagar । भाजपा युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन गोविंदपुरी स्थित पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के कार्यालय पर हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता बतौर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ड वाईज व गांव वाईज भ्रमण कर मतदाता सूची का निरीक्षण करें, जिन युवाओं की वोट नही बनी हो, उसे बनवाये।
दिनेश सिंघल ने कहा कि योगी व मोदी के किये गये विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाये। कार्यक्रम में जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु शर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा ललित त्यागी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मयंक शर्मा, देवेंद्र शिशौदिया के साथ अन्य जिला और मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।