Modinagar । भारत जन सेवा मंच द्वारा उपजिलाधिकारी को सौहार्द प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
भारत जन सेवा मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी श्रीमती शुभांगी शुक्ला को सौहार्द प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र चैधरी व कृष्णा रूहेला ने एसडीएम से विभिन्न मुद्दों को विचार विमर्श किया। मंच द्वारा उपेक्षित वृद्धजनों, गरीब व अनाथ बच्चों की मदद व पर्यावरण के लिए कार्य किए जा रहे। सामाजिक कार्य को मजबूती से करने के लिए उपजिलाधिकारी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विनोद कुमार चैधरी, अक्षय, शौकीन सैफी व सजिल अली आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे।
