Modinagar । विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू (भानू गुट) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी सौंपा। भाकियू (भानू गुट) के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों किसान एकत्र होकर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। उन्होने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को भी सौंपा। उनकी मांग थी, कि पाइप लाइन मार्ग का निर्माण जल्द कराए जाए। मार्ग जर्जर होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते है। इसके अलावा गांव खुर्मपुर स्थित इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज की मान्यता दिलाई जाए। मोदी शुगर मिल पर किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराए जाए। उपजिलाधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोज शर्मा, धीरज सोनी सहित अनेक किसान मौजूद थे।