Modinagar : बाबा परमेन्द्र आर्य श्योराण को भिवानी हरियाणा सर्वजातीय श्योराण खाप द्वारा उत्तर प्रदेश का प्रधान मनोनीत किया गया है।
गत सोमवार को शहीद महाबीर सिंह किसान भवन लोहा जिला भिवानी हरियाणा में सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान चौधरी कर्मवीर फराटिया की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे विचार विमर्श उपरांत सर्वजातीय श्योराण खाप चौरासी की तरफ से उत्तर प्रदेश के श्योराण बहुल पन्द्रह गांवों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बाबा परमेन्द्र आर्य श्योराण को पन्द्रह गांवों का सर्वसम्मति से प्रधान मनोनीत किया गया। सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान चौधरी कर्मवीर फरटिया ने कहा श्योराण खाप 15 उत्तर प्रदेश अपने क्षेत्र में पौधरोपण, शिक्षा, खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ समाज को संगठित कर समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने को प्राथमिता देगी। बैठक में कमल सिंह हडोदी, हरनारायण, महेश श्योराण एडवोकेट, होशियार सिंह, पहलाद, उमेद सिंह, सुल्तान बारवास, अनिल उमरवास, जयवीर सिंह फौजी, जयसिंह गिग्गन, राम नरायण आर्य, रणधीर उमरवास, राजकुमार उमरवास, महीपाल श्योराण, वजीर श्योराण आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
