Modinagar : शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजनों ने भाजपा भगाओं, महगांई हटाओ का नारा बुलंद करते हुए कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गये प्रतिज्ञा पत्र का वितरण किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रतिज्ञा पत्र गुरु नानक पुरा मार्केट, आन्नदीपुरा, गांधी मार्केट, सत्यनगर, आर्दश नगर, किदवई नगर, गुरूनानकपुरा, कस्बा रोड आदि विभिन्न मौहल्लों में घर-घर घूम कर लोगों से कांग्रेस प्रतिज्ञाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कमेटी इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा पत्र बांटने हेतु झंडी दिखाकर शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजनों को रवाना किया । जिसमें मुख्य रूप से चुनाव टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत भागीदारी, छात्राओं को स्मार्ट फोन, और स्कूटी, सालाना तीन गैस सिलेंडर मुफ्त, किसानों का पूरा कर्जा माफ, 2500 में, गेहूँ-धान 400 पाएगा, गन्ना किसान, बिजली का बिल माफ, कोरोना का बकाया माफ दूर करेंगे । कोरोना की आर्थिक मार 25 हजार, 20 लाख को सरकारी रोजगार, संविदा कर्मचारियों का नियमितकरण, कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा, दस लाख रुपये तक इलाज सरकारी का वचन निभाने का उत्तर प्रदेश की प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा के अतिरिक्त, सुरेश शर्मा, जोगेश, दिनेश कुमार, नन्दकिशोर शर्मा, डॉ0 जेपी सिंह, श्रीओम शर्मा, श्रीमती मंजू राणा, निर्मल पाल, नईम खान, गुलबीर, मुकुल शर्मा, पोलूस मसीह, सतबीर त्यागी, ममता शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, अरूण शर्मा, नितिन कुमार, सलमान मेंहदी, प्रमोद कुमार, महेन्द्र शर्मा, कवर पाॅल, हेमंत तलुजा, अकमल बैग, आत्मप्रकाश शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।