Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व वरिष्ठ शिक्षाविद् स्वः सेवाराम गर्ग की जन्म जयंती पर उनके पुत्र प्रमुख समाजसेवी डॉ0 मुकेश गर्ग ने कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सेवाराम गर्ग के प्रधानाचार्य और तत्पश्चात मोदी फाउंडेशन में शैक्षिक सलाहकार रहते हुये किये गये अग्रणीय कार्यो का उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा अन्य छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए और अधिक परिश्रम करने का आह्वान किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी व एनसीसी अधिकारी प्रवीण कुमार जैनर ने छात्रों को पुरस्कार के महत्व को रेखांकित किया।