Modinagar : एक युवती को नौकरी दिलायें जाने के नाम पर घर बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने घर लौट अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने परिजनों संग थाने पंहुच तहरीर दे पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती काफी संमय से कंपनी बदलने का मन बना रही थी। इस विषय में उसकी अपने परिचित व्यक्ति से बात हुई, जो कि पूर्व में उसके साथ काम कर चुका है। उक्त व्यक्ति ने दो दिन पूर्व युवती को हाईवे स्थित अपने घर बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अकेली पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने आरोपी की हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए मुंह बंद रखने के लिए कहा। पीड़िता ने घर आकर अपने परिजनों को इस बारे में बताया। पीड़िता व उनके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।