Modinagar :पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती पर दिल्ली मेरठ मार्ग बस स्टैण्ड़ के सामने उनकी प्रतिमा के समक्ष आर्य समाज विधि विद्वान से हवन यज्ञ कर उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की। हवन यज्ञ के बाद मौके पर ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ओमपाल सिंह गुलिया व संचालन रामभरोसे लाल मौर्य ने किया।
इस मौके पर चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयोजक सतेन्द्र तोमर ने कहा कि चौधरी साहब एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा थे। उन्होने हमेशा किसान, मजदूर व गरीबों की लड़ाई लड़ी। सभा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की गई। इस मौके पर नेपाल सिंह, ओमपाल सिंह, अंकित कौशिक, कर्मवीर प्रधान, प्रेमपाल, अरुण दहिया, अनिल, नीरज सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसके अलावा गांव भोजपुर में थाने के पास लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास भी हवन यज्ञ करने उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इसके अलावा शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बस स्टैंड के सामने गांधी मार्किट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर माल्यर्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित कर किसान दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, प्रवक्ता डाॅ0 जेपी सिंह, सचिव गुलवीर भारद्वाज, निर्मल पाॅल, नईम खान,ए आकाश वर्मा, सोनू कुमार, अनिल कुमार, बिटटू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहें। इसके अतिरिक्त चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मोदीनगर बस स्टैंड, व पतला भोजपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र रावत, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष दिनेश सिघंल, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, नितिन सिंघल, विनोद वैशाली, मयंक शर्मा ने भी माल्यार्पण किया।
