मोदीनगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को अन्न महोत्सव कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया गया। इस दौरान राशन की दुकानों पर निःशुल्क अन्य वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी उपभोक्ताओं को सुनाया गया। उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन के साथ ही इसे रखने के लिए बैग भी बांटे गए। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को पांच किलो राशन प्रति यूनिट दिया गया।
देहात व शहरों में जगह-जगह हुए कार्यक्रम
भाजपा सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी टीम के साथ तिबडा रोड आशा एजेन्सी, भगवानगंज मंडी में अशोक कंसल, लालबहादुर शास्त्री स्कूल में अभिषेक मित्तल, सीकरीखुर्द मे राजकुमार चंदेला, सविता चौधरी आदि के यहां राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें। इस दौरान व वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ0 पवन सिंघल, नवीन जयसवाल, अमितेज जैन, हेमन्त पालीवाल, हरबीर सिंह, हिमांशु सिंघल, डाॅ0 विनय मित्तल, कमल सिंह प्रधान, लीलू प्रधान, सुधीर चौधरी आदि पार्टी के वरिष्ट नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त कार्डधारकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत तिबड़ा रोड सन इंडियन पब्लिक स्कूल के पास उचित दर मूल्य की दुकान पर राशन व बैग वितरण कार्यक्रम रखा गया। इसके अलावा शहर के लगभग सभी उचित दर की दुकानों पर राशन व बैग का वितरण हुआ।
जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि 5 अगस्त की एतिहासिक तिथि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक दिन में प्रदेश के 80 लाख से 01 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन व बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन लेने आने वाले कार्डधारकों को बैग उपलब्ध कराने से होने वाली सुगमता के लिए उन्होंने मोदी व योगी का धन्यवाद किया, ओर उपस्थित जनों ने दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव भाषण भी सुना। इस अवसर पर जिला महामंत्री नवेंद्र गौड, पुष्पेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, देवेंद्र चौधरी, अमितेश जैन, देवेंद्र डायमंड, नवीन जयसवाल, दौलत राम जांगिड़, अनिल सेन, महेश कश्यप, डॉ0 महेश वैघ, दीपक सेन, प्रिंस राठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।