Modinagar । आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीधा सीधा प्रसारण के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भोजपुर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका शामिल रहीं।
मुख्यमंत्री योगी अपने संबोधन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं एएएनएम आदि को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य किए हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं डिजिटल इंडिया से जोड़ते हुए उन्हें स्मार्टफोन की सुविधा भी दी गई है। इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने अपने संबोधन मे आंगनवाड़ी, सहायिका, आशा बहनें, एएनएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी ने घर-घर जाकर मरीजों का डाटा कलेक्ट करना, कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दवाई वितरण करना, कोविड-19 टीकाकरण के लिए समाज में जागरूकता लाना तथा वर्तमान में भी इसी प्रकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहीं हैं, साथ ही गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इस अवसर पर भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, आरती राठी, आसाराम सिंह, नितेश तोमर व आंगनबाड़ी बहनें सहायिका उपस्थित रहीं।
