मोदीनगर। ईद के मद्देनजर मोदीनगर व निवाड़ी पुलिस ने थाने में शांति समिति की बैठक आहूत की। इस दौरान धर्मगुरु व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस ने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाने की अपील की। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा। दोपहर के समय मोदीनगर कोतवाली में कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने सभी लोगों से कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखें। धार्मिक स्थलों पर भीड़ ना इकट्ठा करें। शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व बनाए। इस मौके पर कोतवाल के अतिरिक्त मुकेश कुमार, एसएसआई हिंदवीर सिंह, दरोगा प्रशांत आदि उपस्थित रहे। उधर, निवाड़ी थाने में भी कई गांवों के प्रधान समेत धर्मगुरु शांति समिति के साथ एसएचओ सतीश कुमार ने बैठक की। उन्होंने सभी से कहा कि पर्व पर आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी सूरत में माहौल ना बिगड़ने दें। यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सीओ मोदीनगर रविवार रात को निवाड़ी, मोदीनगर, भोजपुर थाना प्रभारियों व चैकी प्रभाारियों की बैठक कर हर स्थिति में अलर्ट रहने को कहा। इस दौरान अनेक सामाजिक व गणमान्य लोग मौजूद रहें।
