Modinagar । जिला बरेली के शेरगढ़ निवासी अरविंद यादव सरकारी एंबुलेंस में चालक पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में तैनात हैं।
मंगलवार रात को वह मरीज लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वह एंबुलेंस केंद्र के बाहर खड़ी करके खाना खाने के लिए चले गए। इसी बीच उनके पास किसी मरीज का फोन आ गया। जब वह एंबुलेंस के पास पहुंचे तो अंदर एक युवक बैठ था, जो उन्हें देखकर भागने लगा। जैसे ही चालक ने उसे दबोचा तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
