Modinagar । विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच के सौजन्य से हापुड़ रोड़ स्थित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के साथ साथ महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया। विजेताओं के चेक व ट्रैक सूट भेंट किया गया। उपस्थित लोगों ने विधायक के कार्य की सराहना की।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य ठीक रहने के साथ शरीर भी निरोगी रहेता है । विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं, बच्चियों की बड़ी संख्या में भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100, चतुर्थ स्थान को 3100 व पांचवां स्थान वाले खिलाड़ी को 2100 रुपया का चेक व ट्रैक सूट विधायक द्वारा सौंपा गया। मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आशीष चैधरी ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, सतेंद्र त्यागी, रोहित अग्रवाल, पुनीत कंसल, विपिन त्यागी, नीटू चैधरी, सुधीर पगड़ी, देवेन्द्र शिवाच, पवन सिंघल, मनीष चैधरी, सुधीर चैधरी व हर्ष सोंदा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *