Modinagar : फैशन से जुड़ी हर चीज युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है। खास जहां फैशन कीे बात होगी, वहां बिना फैशन के इनका काम चल नहीं सकता। युवाओं के मन- मिजाज को देखते हुए अब सर्दियों के कपड़े में भी फैशनेबल आने लगे हैं। गोविंदपुरी, अपर बाजार, गुरूद्वारा रोड़ आदि में यूं तो हर उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन के स्वेटर, कार्डिगन, जैकेट उपलब्ध है, लेकिन युवाओं के लिए इस बार ढेर सारे कलेक्शन बाजार में उतारे गए हैं। इस बार बाजार में युवाओं के लिए तरह-तरह के नए डिजाइन के स्वेटर और जैकेट आए हुए हैं।
वुलेन कुर्तियों की है डिमांड, बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारों से बढ़ी रौनक
मौसम बदलने के साथ ही अब ठंड अपनी चरम सीमा पर पंहुच रही है। ओर लोगों ने खासकर महिलाओं ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है।ै जिसके चलते बाजारों में रौनक लौट रही ओर महिलाऐं व युवतियां टू इन वन स्वेटर और वूलन कुर्तीयों की खरीदारी रकती नजर आ रही है। युवतियों को सबसे ज्यादा टू इन वन स्वेटर और वूलन कुर्ती पसंद आ रही हैं, क्योंकि इनके नए डिजाइन को इस बार बाजार में आकर्षित रंगों में उतारा गया है। इसमें अलग.अलग स्वेटर भी उपलब्ध है। जिसमें एक हाफ और एक फूल बाजू का है। अपर बाजार में मिल रही डिजाइनदार कुर्तियों की सबसे अधिक डिमांड की जा रही है। इन्हें पाकिस्तानी कुर्ती के आधार पर बनाया गया है। यह कुर्तियां घुटने के नीचे तक होती हैं। (टू इन डबल जैकट) जैकेट स्वेटर को आरामदायक के साथ खूबसूरत दिखने के लिए इस पर कढ़ाई के साथ अलग-अलग डिजाइन भी दिए गए हैं।
दाम भी है सबके बजट में
इन स्वेटरों के दाम काफी कम है। अपर बाजार स्थित एक शाॅप के संचालक मोहित ने बताया टू इन वन स्वेटरों के दाम जहां 15 सौ रूपये है वही वुलेन कुर्ती के दाम 17 सौ रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *