Modinagar ।  सरकार ने सोमवार से बच्चों 15 से 18 वर्ष का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश सरकार की पहल पर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में  किशोरों को टीके के रूप में कोरोना का सुरक्षा कवच मिला।
गोविन्दपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक कैलाश चन्द्र की अगुवाई में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से  सर्तक हैं। कहा कि दूसरी लहर में जिस डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचाया था, उसकी तुलना में ओमिक्रान कमजोर है। बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के प्रथम दिन ही क्षेत्र के करीब  450 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों स्कूल, काॅलिजों आदि पर भी वैक्सीन हो रहा है। तहील क्षेत्र के 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को वैक्सीन लगाई गई।  बीते एक जनवरी से पंजीकरण की शुरुआत की गई। कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बचाव के लिए लोग जागरूक हो गए हैं। समय पर टीका लगवाकर वह कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहते हैं।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *