Modinagar । तहसील क्षेत्र में लगातार हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मिट्टी खनन कर रहे पांच डंफर व दो जेसीबी मशीन को जब्त कर भोजपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताते चले कि भोजपुर थानान्तर्गत कई गांवों में बडे स्तर पर मिट्टी खनन का काम चल रहा था। कई दिन से सोशल मीड़िया पर अवैध मिट्टी खनन को लेकर पोस्ट वायरल हो रही थी। वायरल पोस्ट में लोग भोजपुर पुलिस व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। सोशल मीड़िया पर वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया ओर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने गांव कलछीना में छापामार कारवाही करते हुए मिट्टी खनन कर रहे पांच डंफर व दो जेसीबी मशीन को जब्त कर भोजपुर थाने में खड़ा कर दिया। जबकि खनन कर रहे लोग चकमा देकर फरार हो गए। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। भोजपुर थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।