मोदीनगर। गलत साइलेंसर से पटाखा फोड़ने वाली बाइक पर चालकों से 15 हजार रुपये का चालान वसूला जाएगा। इस दौरान बाइक सीज भी की जा सकती है। परिवहन विभाग की ओर से बुलेट के खिलाफ अभियान शुरू किये जाने के बाद से पुलिस ने भी सख्त रूख अपना लिया है।
कोतवाल मुनेन्द्र सिंह ने कहा है कि अगर शहर या देहात क्षेत्र में कोई भी बाइक सवार गलत साइलेंसर से पटाखा फोड़ने वाली आवाज निकालते हुये पाया गया तो उसके विरूद्व कठोर कार्रवाही करते हुए वाहन को भी सीज कर दिया जायेंगा। कोतवाल द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों को दिर्नेंश दिए गये है कि क्षेत्र में इस तरह के वाहनों को सीज कर कठोर कार्रवाही की जायें। इसके अलावा शासन के भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली बुलेट बाइक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।