Modinagar । नाले में घटिया निर्माण सामग्री में पीली ईट व घटिया निर्माण सामग्री के फोटो खीचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दिए है। अधिशासी अधिकारी निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
कस्बा निवाड़ी में मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर बंबा पुल से बालाजी मंदिर तक तीस लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिग व नाला या नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने एक सप्ताह पहले निर्माण कार्य शुरू किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले निर्माण में पीली ईट लगाई जा रही और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पीली ईट का फोटो खीचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ व जिलाधिकारी को ट्वीट किया है। ताज्जुब की बात यह है कि जिस स्थान पर पीली ईट लगाई जा रही है, उसी के सामने नगर पंचायत अध्यक्षा का मकान भी है। कस्बा के लोगों का कहना है कि जेई चल रहे निर्माण कार्यो को देखने के लिए नहीं आती है। जिस कारण निर्माण एजेंसी घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करती है। इस बारे में अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता का कहना है कि अवर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए है। सभी निर्माण सामग्री की जांच रिपोर्ट के पश्चात गुणवत्ता सुनिश्चित कर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जेई स्मृति गुप्ता का कहना है कि निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है।