मोदीनगर। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कक्षा 11 वीं की छात्रा को पुलिस ने बरामद कर अपहरण व एक सप्ताह तक बंधन बना दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते चले कि थानान्तर्गत एक कॉलोनी से गत 11 अगस्त को नाबलिग कक्षा 11 वीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है, ओर उसके विरूद्व अपहरण, दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रीम कार्रवाही की गई है।