मोदीनगर। सीकरीखुर्द रेलवे फाटक से सीकरी मोड़ तक जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कराएं जाने की मांग को लेकर आप के वरिष्ठ नेता प0 हरेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पंहुच उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि सीकरीखुर्द रेलवे फाटक से सीकरी मोड़ तक वर्षाें से जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण की लोग मांग करते चले आ रहे है, लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नही है। मंगलवार को आप के वरिष्ठ नेता पं0 हरेन्द्र शर्मा पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं संग तहसील पंहुचे ओर उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुये एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपा। ज्ञापन में कहा है कि अगर जल्दी की सड़क का निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जायेंगा। इस दौरान अभिषेक सीकरी, सतवीर सिंह, बाबा चैधरी, सत्यवीर चैधरी, प्रिंस, अंकित जाटव मंजू सिंह आदि मौजूद रहें।