Modinagar । मामूली बात को लेकर दंबगों ने तमंचे की बट व लोहे की रॉड मारकर एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संतपुरा कालोनी निवासी दीपांशु परिवार सहित रहता है। दीपांशु शनिवार रात को बाजार से सामान लेने के लिए गया था, जब वह वापस आ रहा था, तो इसी बीच उसे पांच छह युवकों ने रोक लिया। आरोप है कि युवकों लोहे की रॉड मारकर उसे घायल कर दिया। दंबगों ने दीपाशु को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इतना ही नहीं तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर पुलिस ने तुषार, हैप्पी, उत्तम व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
