मोदीनगर। घर में घुसकर एक युवक ने चारपाई पर सो रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। अपनी इज्जत बचाने के लिए युवती मकान की छत से नीचे कूद गई। जिस कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उसकी 22 वर्षीय बहन अपने मकान की छत पर सो रही थी। देर रात पड़ोस में रहने वाला एक युवक छत के रास्ते ही युवती की चारपाई तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक ने युवती को चारपाई पर ही दबोच लिया और उसका मुंह भीच लिया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने मकान की छत से नीचे कूद गई। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी मौके स फरार हो गए। युवती के भाईयों ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा भी किया। नीचे कूदने के कारण युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने राहुल नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।