मोदीनगर। भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ शहर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया, जब सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर सुबह ही ध्वजारोहण करते हुये शहीदों को नमन कर उनकी याद में प्रभात फेरी निकालते हुये भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाये। युवाओं के जोश व नारेबाजी से पूरा शहर भारत माता जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया था। इसके अलावा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक, रगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मोदीनगर तहसील में एसडीएम आदित्य प्रजापति व नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह थाना परिसर में सीओ सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने सयुक्त रूप से  ध्वजारोहण किया। इस दौरान शहर के अनेक संभ्रात नागरिक व पत्रकारबंधु अनिल वशिष्ट, सच्चिदानंद पंत, राकेश शर्मा, अनिल मित्तल, अभिषेक पाण्डे, विजय त्यागी, विकास त्यागी, अनिल त्यागी, मनोज नेहरा, संजय तिवारी, भाजपा नेता अमितेज जैन आदि मौजूद  रहें। डाॅ0 केएन मोदी फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ0 डीके मोदी, उपाध्यक्ष कैप्टन राजीव सक्सैना ने ध्वजारोहण किया। एसआरएम विश्ववि़द्यालय में संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार एस0 विश्वनाथन ने ध्वजारोहण करते हुये शहीदों की शहादत को याद किया। डाॅ0केएन मोदी इंटर काॅलिज में प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, गांव पतला में चौ0 चरण सिंह इंटर काॅलिज, कमल इंटर काॅलिज के प्रबंधक कालूराम धामा, ग्रीनलैण्ड एकाडेमी में प्रबंधक प्रमोद गोयल, आदर्श कन्या इंटर काॅलिज की प्रधनाचार्या  श्रीमती शिवानी व काॅलिज की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने सयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान काॅलिज की छात्रों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये शहीदों की वीरगाथाओं का मंचन किया। इसके अलावा स्थानीय रालोद पूर्व विधायक प0 सुदेश शर्मा ने अपने कार्यालय सहित विभिन्न संस्थानों में जाकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत की। भाजपा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने अपने कार्यालय के अलावा कई स्थानों पर ध्वजारोहरण किया।

इस अवसर पर डाॅ0 देवेंद्र शिवाच, भाजपा नेता सतेन्द्र त्यागी, डाॅ0 पवन सिंघल, दिनेश सिंघल, ललीत त्यागी, अमित चौधरी, अशेाक माहेश्वरी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहें। इसके अतिरिक्त टीआरएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक व शिक्षाविद्व सेठ विनोद कुमार माहेश्वरी सहित प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी ओहरी ने ध्वजारोहण किया। मोदीनगर की विभिन्न कालोनियों के युवाओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर जमकर जश्न मनाया। जाम खुलबाने के लिये पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। युवा हिन्दू रक्षा संघ, स्वामी कल्याण देव वृद्व आश्रम, श्री शिव शक्ति सेवा समीति सुचेतापुरी के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल देश के शहीदों को नमन करते हुये पार्क में ध्वजारोहण किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शहर कांग्रेस कमेंटी मोदीनगर के तत्वाधान शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया। जोगेश नेहरा, डाॅ0 जे पी सिंह, दिनेश कुमार, रवि सिंह, पंकज सोई, राकेश गर्ग, शारदा सैन, गुलबीर, बीना ठाकुर, ममता शर्मा, इन्द्रा शर्मा,  ईशांत सहगल, प्रमोद ढौलिया, अभय शर्मा, निर्मल पाॅल, सलमान नकवी, अनूप ठाकुर, पवन कोरी,  अशोक शर्मा, मुकुल शर्मा, नीरज उपाध्याय, अजय कुमार, राम प्रवेश शर्मा, पुनीत सोनी, अरमान मेहदी, यश शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट प्रियदर्शनी शर्मा,  सुनील वत्स, अनिल अरोड़ा काले, वेदप्रकाश कोरी, एंजल पाल, नईम खान, शिवम त्यागी, शरद रोहिल्ला, रामकिशन शर्मा, सत्यवीर त्यागी, शिवसागर पांडेय, शोरबा खान, गोपाल शर्मा, सतीश गौतम, अरूण शर्मा, प्रमोद सिंघल, विकास, राजन कुमार, रोहित सिंह, जसमीत सिंह, शिव सिंह, शिवम शर्मा, लक्ष्य चौहान, दिपाशु चौधरी, आशीष चौधरी, अमन शर्मा, सत्यवीर शर्मा, विनय कुमार, गरिमा, जीया, अन्नया, उज्ज्वल, नक्ष शर्मा,  आरव शर्मा, अमन प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, मनीष कुमार, अरूण कुमार सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *