Modinagar । एनसीसी गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में 35 उत्तर प्रदेश वाहिनी मोदीनगर द्वारा इंटर ग्रुप प्रतियोगिता शिविर दिनांक 8 नवंबर से 17 नवंबर तक पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में संचालन किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ,़ बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी ग्रुप मुख्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें ड्रिल, गार्ड ऑफ ऑनर, बेस्ट कैडेट, ग्रुप डान्स, फ्लैग एरिया, लाइन एरिया आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही है जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ द्वारा नियुक्त जजों के पैनल द्वारा दिया जाएगा ।
35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी व कैंप कमांडेंट कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सेना मेडल) ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में से चयनित कैडेटों को 3 शिविरो, प्री आरडीसी में प्रशिक्षण कराकर सर्वोत्तम 51 कैडेट एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से आगामी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली टीम का हिस्सा बनेंगे।