मोदीनगर : मोदी शुगर मिल ने गत गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का संपूर्ण बकाया भुगतान सोमवार को कर दिया। जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप तेवतिया ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने गत वर्ष 304 करोड़ रुपये के गन्ने की पेराई की थी। जिसका किसानों को समय-समय पर भुगतान होता रहा। जिसका कुल भुगतान 304 करोड़ रुपये था। पेराई सत्र 2025-26 चल रहा है। किसान मोदी शुगर मिल में गन्ना डालने आ रहे हैं। लेकिन पिछले पेराई सत्र का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ था। जिसको लेकर किसान लगातार मांग उठा रहे थे। आए दिन तहसील पर भाकियू पदाधिकारी अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे थे। मोदी शुगर मिल की तरफ से दिवाली पर किसानों को भुगतान किया था, जिसके बाद पिछले पेराई सत्र का 23 करोड़ बकाया रहा गया था। यह भुगतान सोमवार को किया गया। मोदी शुगर मिल के पीआर महाप्रबंधक डीडी कौशिक ने बताया कि किसानों को पेराई सत्र 2024-25 का पूरा भुगतान कर दिया गया है। अब वर्तमान पेराई सत्र पर कार्य शुरू कर दिया गया था। जैसे-जैसे गन्ना पेराई बढ़ेगी, उसके बाद इस सत्र का भी भुगतान शुरू करा दिया जाएगा।
