मोदीनगर। मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी की पहल पर वर्षो पूर्व बंद हुई मोदी इलैक्ट्रोड कंपनी इसी सप्ताह में शुरू हो जायेगी। चेयरमैन उमेश मोदी के छोटे बेटे जेएस मोदी की पत्नि श्रीप्रिया मोदी की मौजूदगी में धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच कंपनी की तकनीकी व प्रबंधकीय टीम की ओर से ट्रायल किया गया। पुनः मिल के चालू होने की खबर से श्रमिक वर्ग से लेकर लोगो के बीच खुशी का माहौल है।  मंगलवार की सुबह सेठ उमेश मोदी की पुत्रवधू श्रीप्रिया मोदी ने धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच फैक्ट्री के ट्रायल से पूर्व पूजा अर्चना की ओर तकनीकी प्रबंधकीय वर्ग के साथ ही श्रमिको की मौजूदगी में फैक्ट्री का ट्रायल हुआ। इस मौके पर यूके मोदी ग्रुप के उच्च प्रबंधक विजय मोदी, वाईपी सिंह के अलावा डीएन गर्ग, उमेश शर्मा, विनय फफराना मौजूद रहे।

इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बनने पर सेठ उमेश कुमार ने अपने पिता मोदीनगर संस्थापक स्वः राय बहादुर गुर्जर मल मोदी के क्षेत्र में उद्योगो की गति देने व सामाजिक सरोकार व धार्मिक जगत से जुडे मामलों को फिर स्थापित करने पर बल दिया। चालू होने पर मिल के प्रबंधक वाईपी सिंह ने बताया कि मिल परिसर में सौंदर्यकरण के साथ ही स्वच्छता, जल संचय,  पौधारोपण व श्रमिको की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा की दौड में कंपनी के प्रोडेक्टस को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। एनसीआर क्षेत्र में इलैक्ट्रोड की यह नई तकनीक औद्योगिक क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। सेठ उमेश मोदी की ओर से बंद मोदी स्टील परिसर में टीसीएच हेल्थ केयर, एमएम प्रिंटर्स, जेएस टैडर्स, मोदी रेवलाॅन, मोदी डिस्टलरी के विस्तारीकरण सहित आधा दर्जन से अधिक इकाईयों को स्थापित कर हजारो श्रमिको को रोजगार मुहैया कराने की इस पहल को लेकर किसान, श्रमिक, व्यापारी वयुवा वर्ग में खुशी का माहौल है। ग्रुप की विभिन्न कंपनी के प्रबंधक एनपी बंसल, विजय सुल्तानिया, अनिल गुप्ता, राजीव गुप्ता, कौशल किशोर वार्ष्णेय, श्याम सुंदर कौशिक, डीडी कौशिक, नवल किशोर, राहुल कुमार, मुदित गुप्ता आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *