मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में घर के बाहर बैठी महिला का मोेबाइल चाेरी हो गया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। गोविंदपुरी की प्रीति गृहिणी हैं। वे अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर बात रही थी। इस बीच काल कट गई। वे किसी काम से अंदर गई। मोबाइल बाहर ही गेट के पास रख दिया। दो मिनट बाद जब लौटी तो मोबाइल गायब था। उन्होंने आसपास के पता किया लेकिन जानकारी नहीं मिली। तभी से मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। महिला ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।