मोदीनगर :विधायक डा. मंजू शिवाच ने क्षेत्र में दो विकास कार्याें का शुभारंभ किया। कस्बा पतला डिग्री कालेज में विधायक निधि से अध्ययन कक्ष एवं बरामदे के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। जिसकी लागत करीब 18.89 लाख है। इसके अलावा खिंदौड़ा गांव में सड़क का उद्घाटन किया गया। लागत करीब दस लाख है। दोनों जगहों पर विधायक का लोगों ने स्वागत किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकारण की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए वे प्रयासरत हैं।
