मोदीनगर : माेदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने क्षेत्र में दो विकास कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक का आभार जताया। विधायक मुरादनगर ब्लाक के गांव भनैड़ा में पहुंची थी। यहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़क का शुभारंभ किया, जिसकी लागत करीब छह लाख है। इसके अलावा भनैड़ा-डबाना के रास्ते तक इंटरलाकिंग मार्ग व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिसकी लागत करीब 8.53 लाख है। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रयास है गा्रमीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। गांवों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है।
